द फॉलोअप टीम
रांची : राजस्थान में मचे सियासी उठापटक झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने स्पीकअप फॉर डेमोक्रेसी अभियान के तहत सोशल मीडिया पर रांची के बरियातू स्थित अपने आवास से वीडियो जारी किया है। राजस्थान में जारी सियासी संकट को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में इस अभियान की शुरुआत की है।
राजभवन के सामने कांग्रेस का धरना
सोमवार को इसी मसले को लेकर कांग्रेस राजभवन के समक्ष 2 घंटे धरना देगी। इस दौरान रामेश्वर उरांव ने कहा कि बीजेपी हाल के कुछ वर्षों से जो कर रही हो वो दुखद है। इससे प्रजातंत्र कमजोर हो रहा है। रामेश्वर उरांव ने गोवा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश और राजस्थान का उदाहरण देते हुए कहा कि हर राज्य में एक ही कहानी दोहरायी जा रही है। रामेश्वर उरांव ने कहा कि राजस्थान के गवर्नर बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं। बीजेपी प्रजातंत्र पर भरोसा नहीं करती। हम प्रजातंत्र को बचाने के लिए उठे हैं।
झारखंड में पकड़ी गई बीजेपी की चोरी-रामेश्वर
रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड में भी बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस की कोशिश की थी, पर वक्त पर हम जग गए और उनकी चोरी पकड़ी गई। बीजेपी कर्नाटक, मध्यप्रदेश और गोवा की तरह अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि कम से कम आने वाले एक-दो साल तक बीजेपी अपनी मंशा में यहां कामयाब नहीं हो पाएगी।
बीजेपी फैला रही है भ्रम- रामेश्वर
रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड संक्रामक अध्यादेश के खिलाफ बीजेपी भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। आम लोगों को बिल्कुल डरने की जरूरत नहीं है मौजूदा सरकार का कोई भी फैसला लोगों के हित में होगा। उन्होंने कहा कि अध्यादेश में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है कि मास्क ना लगाने पर एक लाख का जुर्माना लगेगा।
ज्यादा टेस्ट के लिए स्वास्थ्य मंत्री से करूंगा बात
कोरोना टेस्ट को लेकर हो रही देरी पर मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि वो इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट हो और रिपोर्ट भी जल्दी आए ये सरकार की कोशिश है।