द फॉलोअप टीम, रांची:
बाबूलाल मरांडी और भाजपा की खोई हुई जमीन को वापस करने के लिए बेताब हैंं। लेकिन एक तरफ झारखंड सरकार राज्य में आपसी भाईचारा को मजबूत करने और उसे आगे बढ़ाने के दिशा में काम कर रही है, वहीं भाजपा आपसी सौहार्द को खत्म करने के एजेंडा पर लगातार काम कर रही है।धनबाद में एक व्यक्ति को भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने पीटा और उसे थूक चटवाया। भाजपा के कार्यकर्ताओं को लिंचिंग करने की आदत सी लगी हुई है क्योंकि लिंचिंग करने के बाद भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को फूल माला के साथ स्वागत करती हैl उक्त आरोप कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ एम तौसीफ ने लगाए हैं।
डॉ एम तौसीफ ने कहा कि झारखंड में जब भाजपा की सरकार थी तो झारखंड लिंचिंगगाह के नाम से जाना जाता था लिंचिंग को समाप्त करने के लिए झारखंड सरकार ने एक मजबूत कानून लाकर ऐतिहासिक कार्य किया है l भाजपा के उस बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि जिस घटना को सीबीआई से जांच कराने के लिए बाबूलाल मरांडी कह रहे हैं जरा भाजपा के लोग यह तो बताएं के धनबाद के जज उत्तम आनंद की हत्या की जांच सीबीआई कर रही है अभी तक उसने क्या जांच किया और क्या पाया जहां तक सभी को मालूम है कि जज उत्तम आनंद की जांच झारखंड पुलिस कर रही थी अभी तक वहीं पर जांच रुकी हुए हैं सीबीआई ने जांच में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाया है और माननीय हाई कोर्ट उसे कई बार फटकार चुका है l