logo

कोयला तस्कर प्रशांत प्रधान ने कबूले कई जुर्म, उगले कई राज 

15802news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
चर्चित कोयला तस्कर प्रशांत प्रधान ने पूछताछ में कई अहम जानकारी दी है। प्रशांत प्रधान ने पूछताछ में कोयला के अवैध कारोबार समेत जमीन व दूसरे कारोबार की भी बात कबूली है। उसने अपने शागिर्दों के नाम भी हजारीबाग पुलिस को बताए हैं। कई बैंक खातों की जानकारी भी पुलिस को दी है।

प्रशांत के पास पुलिस को क्या मिला
प्रशांत ने बताया है कि उसने 1996 में अपने पड़ोसी कमलेश की हत्या की थी। इसके लिए उसे उम्रकैद की सजा मिली थी, इस केस में हाईकोर्ट से राहत मिलने की बात प्रशांत प्रधान ने कही है। प्रशांत पर हत्या, डकैती, लूट के मामले दर्ज हैं। प्रशांत को पुलिस ने दो पिस्टल व 65 राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। 

इतनी संपत्ति का मालिक 
प्रशांत ने पुलिस को बताया है कि शिवपुरी में मां के नाम पर तीन तल्ला मकान, हजारीबाग में ही भाई के नाम पर कैफेटेरिया, लोहसिंघना में छोटे भाई निशांत प्रधान व उसके तीन पार्टनर के नाम पर लाइफ केयर हॉस्पिटल, रांची के अरगोड़ा में ग्लोबल अपार्टमेंट में फ्लैट है। कटकमदाग और सरिया में कुछ जमीन है। प्रशांत ने पुलिस को बताया है कि व्यवसाय, अवैध कोयला के खरीद बिक्री और जमीन की खरीद बिक्री कर ही उसने यह सब संपत्ति बनाया है ।