द फॉलोअप टीम, जयपुर:
राजस्थान के जयपुर से खेल जगत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक कोच पर नाबालिग टेनिस प्लेयर के साथ रेप का आरोप लगा है। आरोप है कि गौरांग नाम के कोच ने टीम में सेलेक्शन का झांसा देकर नाबालिग टेनिस प्लेयर का रेप किया। परिजनों की शिकायत पर टेनिस कोच को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ में लगी है। घटना से इलाके में सनसनी है।
कोच ने टीम में सेलेक्शन का दिया था झांसा
मिली जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम का है। पीड़िता यहां टेनिस की ट्रेनिंग लेने जाती थी। कोच गौरांग उसे प्रशिक्षण देता था। इस दौरान कोच ने नाबालिग पीड़िता से दोस्ती बढ़ाई। घर से ले जाने और पहुंचाने भी लगा। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि इसी दौरान सबसे पहले उसने स्टेडियम के बाहर ही उसका रेप किया। इसी साल मार्च महीने में कोच गौरांग पीड़िता को टूर्नामेंट के बहाने उदयपुर ले गया। वहां उसे एक होटल में रखा और 2 दिन तक उसका रेप किया। पीड़िता के मुताबिक वो तंग आ गई थी।
कोच के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज
बकौल पीड़िता, उदयपुर से वापस आने के बाद उसने अपनी मांग को पूरी बात बताई। ये जानकर पीड़िता के परिजन काफी परेशान हो गये। उन्होंने तत्काल थाने में जाकर कोच गौरांग के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई। पीड़िता का कहना है कि कोच उसे टीम में सेलेक्शन का झांसा देता था। कोच ने पीड़िता को ये भी कहा था कि यदि उसने किसी को इस बारे में बताया तो वो करियर खराब कर देगा। फिलहाल पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर कोच को गिरफ्तार कर लिया है।