द फॉलोअप टीम, रांचीः
ट्रैफिक रूल तोड़ने पर आपके घर में स्पीड पोस्ट के जरिए चालान भेज दिया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब यातायात नियम तोड़ने पर सीधे आपके मोबाइल पर मैसेज भेज दिया जाएगा। अब एसएमएस से आपको चालान भेजा जाएगा। नियम तोड़ने के आधे घंटे के भीतर चालान वाहन मालिक के मोबाइल नंबर पर चालान भेजा जाएगा। कहा जा रहा है कि यह नियम इसी महीने से लागू की जाएगी।
किसे भेजा जाएगा चालान
मैसेज के जरिए उनको ही चालान भेजा जाएगा जिन लोगों ने 2016 के बाद वाहन खरीदा है और रजिस्ट्रेशन के समय मोबाइल नंबर दिया है। चालान जमा करने के लिए एक अवधि निर्धारित रहेगी, उस अवधी में अगर चालान नहीं जमा किया गया तो मामला कोर्ट भेजा जाएगा। कोर्ट की अनुमति के बाद ही जुर्माने की राशि पुलिस जमा लेगी। गौरतलब है कि यह बता व्यवस्था 2018 में भी लागू किया गया था,लेकिन कुछ दिन में इसे बंद कर दिया गया था।
2016 के पहले के वाहन लेने वालों के साथ क्या होगा
जिन्होंने 2016 से पहले वाहन खरीदा है, उन पर जुर्माना तो लगेगा मगर चालान वैसे चालकों को उसके मोबाइल नंबर पर चालान नहीं भेजा जाएगा, क्योंकि उस समय रजिस्ट्रेशन के समय मोबाइल नंबर नहीं लिया गया था। चालकों का मोबाइल नंबर डीटीओ कार्यालय में दर्ज नहीं है। ऐसे चालकों को चालान कैसे भेजना है, इस पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस सोच विचार कर रहा है। हालांकि अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।