द फॉलोअप टीम, रांचीः
10वीं पास करने के बाद अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो यह खबर आपके लिए है। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने ऑपरेटर के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इसके लिए 16 जनवरी 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rectt.ncl@coalindia. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 31 जनवरी 2022 आवेदन की अंतिम तिथि है।
307 रिक्त पदों पर भर्तियां
ऑपरेटर के कुल 307 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी के पास हैवी मोटर व्हीकल का लाइसेंस भी होना चाहिए। वहीं अभ्यर्थी डीजल मैकेनिक / मोटर मैकेनिक / फिटर ट्रेड में आईटीआई भी किया हो।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल अटेंडेंस आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा। अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।