द फॉलोअप टीम, बोकारो:
जिले के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro steel plant) के सीआरएम-3(CRM-3) में देर रात भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते छोटे एसिड टैंक (Acid tank) में लगी आग ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया। लाखों का सामान को जला कर राख हो गया। घटना की जानकारी फायर डिपार्टमेंट को दी गयी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं
बताया जाता रहा है कि सीआरएम 3 के पिक्लिंग लाइन (Pickling line) में एसिड टैंक में आग लगी थी, जिससे सेल को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस जगह पर कोई कर्मी काम नहीं करता है, इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहां से दूर काम कर रहे कर्मियों ने घटना की सूचना अपने अधिकारियों को दी, जिसके बाद बीएसएल के अग्निशमन दस्ते को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।