द फॉलोअप टीम, रांची:
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने बरही के पूर्व विधायक राम लखन सिंह की पत्नी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हेमंत सरकार की असंवेदनशीलता और लापरवाही के कारण लोगों की जान जा रही है। हेमंत सरकार जनप्रतिनिधियों यहां तक कि पूर्व विधायक के आवेदन को भी दरकिनार कर गहरी निंद्रा में सोई हुई है।
पूर्व विधायक ने 14 मई को लिखी थी चिट्ठी
उन्होंने कहा कि बरही के पूर्व विधायक राम लखन सिंह ने 14 मई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम पर पेंशन और क्रय धान के भुगतान की मांग को लेकर चिट्ठी लिखा था। साथ ही किसानों का दुख दर्द भी साझा किया था। उन्होंने चिट्ठी में यह भी दर्शाया था कि उनकी पत्नी कोरोना से पीड़ित है। दुखद है पूर्व विधायक की चिट्ठी को दरकिनार कर सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी। पूर्व विधायक द्वारा लिखी चिट्ठी रांची के प्रमुख अखबारों में छपी। बावजूद हेमन्त सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इस बीच बुधवार को विधायक की पत्नी का निधन हो गया।
हेमंत सरकार में पूर्व विधायकों की अनदेखी
दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस और झामुमो के राज्य में पूर्व विधायकों की नहीं सुनी जा रही है ऐसे में आम जनता का क्या हाल होगा यह समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक की पीड़ा पूरे राज्य के किसानों की पीड़ा है। जब राज्य के बड़े किसान की ऐसी हालत है तो फिर सीमांत किसानों का क्या होगा यह समझा जा सकता है।
क्रय धान का भुगतान नहीं कर रही सरकार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार किसानों द्वारा क्रय किए गए धान का भुगतान की मांग पर सरकार को आगाह करती रही है। बावजूद सरकार कान में तेल डाल कर सोई है। कोरोना संक्रमण के कारण राज्य के किसान दोहरी मार झेल रहे हैं। किसान पहले से ही कांग्रेस झामुमो और राजद के झूठे वादे से छले जा चुके हैं।
किसानों को जल्द किया जायेगा बकाया भुगतान
कांग्रेस झामुमो और राजद ने किसानों को झूठे सब्जबाग दिखाकर सत्ता में आ गई लेकिन एक भी वायदे को अब तक पूरा नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकार यथाशीघ्र किसानों की मांग को पूरा करते हुए क्रय धान का भुगतान करे। किसानों को जल्द नया बीज और खाद उपलब्ध करवाये।