द फॉलोअप टीम, रांची:
चंदनकियारी से बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री अमर बाउरी आज विधानसभा से रोते हुए बाहर निकले। वो विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कार्य स्थगन नहीं पढ़ने देने से नाराज थे। मीडिया से बात करते हुए अमर बाउरी ने कहा कि दलित होने की वजह से उन्हें विधानसभा में बोलने नहीं दिया गया। बाबा साहब ने उन्हें जो अधिकार दिया, उन्हें उन अधिकारी से वंचित किया जा रहा है।
दलित होने की वजह से बोलने नहीं दिया!
दरअसल, विधायक अमर बाउरी बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज पर स्थगन प्रस्ताव लेकर आये थे, लेकिन उनके कार्य स्थगन को न ही विधानसभा अध्यक्ष ने पढ़ा और न ही उन्हें पढ़ने दिया, जिससे वो नाराज हो गए और सदन से वॉकआउट कर दिया।
सीपी सिंह ने व्यवहार की निंदा की
रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने इस मामले पर कहा कि जब हम विधानसभा अध्यक्ष थे, तब विपक्ष को ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका देते थे, लेकिन महागठबंधन की सरकार में हमारे दलित विधायक को बोलने नहीं दिया गया, जो सरासर गलत है।