logo

बंगाल चुनाव: छठे चरण की वोटिंग से पहले हिंसा, बीरभूम में बीजेपी नेता का अपहरण

7634news.jpg
द फॉलोअप टीम, कोलकाता: 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 22 अप्रैल को छठे चरण की वोटिंग होनी है। छठे चरण की वोटिंग से पहले पश्चिम बंगाल के कई स्थानों से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। बीरभूम जिला में बीजेपी नेता की किडनैपिंग की खबर है। बीजेपी नेता का नाम घनश्याम महार है। बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाया है। घटना से इलाके में काफी तनाव है। बीजेपी ने कार्रवाई की मांग की है। 

बीरभूम जिला में बीजेपी नेता की किडनैपिंग
बीरभूम जिला बीजेपी नेता तपन दास ने आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडों ने घनश्याम दास का अपहरण किया है। तपन दास ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि बीरभूम के सिउड़ी स्थित पुरन्दपुर पेट्रोल पंप के पास से बीजेपी के स्थानीय नेता घनश्याम महार का अपहरण कर लिया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी कार्यालय का घेराव किया। 

बैरकपुर बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह पर हमला
इस बीच पश्चिम बंगाल में बैरकपुर से  भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह पर भी हमले की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के आवास के बाहर बमबाजी की घटना हुई। बमबाजी की घटना से भाटपाड़ा और बीजपुर इलाके में काफी तनाव है। बीजेपी कार्यकर्ता अर्जुन सिंह के आवास के बाहर पहुंचे और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। 

अर्जुन सिंह और पुलिस अधिकारी में विवाद
भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने पुलिस पर लापरवाही बरतने और बदसलूकी का आरोप लगाया। अर्जुन सिंह का कहना है कि जांच के लिए आई पुलिस ने महिलाओं के साथ बदसलूकी की। अर्जुन सिंह और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद की भी खबर है। बता दें कि कुछ दिन पहले सांसद अर्जुन सिंह ने चुनाव आयोग से मुलाकात की थी। उन्होंने टीएमसी के कुछ लोगों की सूची सौंपी थी। 

22 अप्रैल को बंगाल में छठे चरण की वोटिंग
पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होनी है। पांच चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है। छठे चरण की वोटिंग 22 अप्रैल को होगी। पांचवे चरण की वोटिंग 17 अप्रैल को थी। उस दिन 45 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई। प्रत्येक चरण में बंगाल के किसी ना किसी हिस्से से हिंसा की खबर सामने आई है।