logo

10 से 19 जुलाई तक सभी सांगठनिक ज़िलों में होगी भाजपा ज़िला कार्यसमिति की बैठक: प्रदीप वर्मा

10679news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद सभी जिलों में जिला कार्यसमिति की बैठक 10 जुलाई से 19 जुलाई के बीच होनी है। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के नेतागण शामिल होंगे। यह जानकारी प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रदीप वर्मा ने दी। वर्मा ने बताया कि ज़िलों की कार्यसमिति बैठक में पार्टी के कार्यक्रमो,स्थानीय समस्याओं के समाधान में राज्य सरकार की विफलता,युवाओं ,महिलाओं,किसानों ,आदिवासियों,दलितों की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की जाएगी। साथ हीं कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना काल मे उठाये गए कल्याणकारी कदमो,मुफ्त वैक्सीनेशन केलिये मोदी सरकार का आभार प्रकट किया जाएगा। ज़िलों में सेवा ही संगठन के माध्यम से किये गए सेवा कार्य ,कोरोना काल की सेवा पर भी चर्चा होगी।

विभिन्न जिलों में अलग-अलग तिथियां निर्धारित 
प्रदेश महामंत्री ने कहा कि आज 10 जुलाई को गोड्डा ज़िला की कार्यसमिति बैठक सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा शामिल हुए। बताया कि 12 जुलाई को गिरिडीह ज़िला की कार्यसमिति होगी जिसमें डॉ  प्रदीप वर्मा मुख्य अतिथि होंगे जबकि 13 जुलाई को लातेहार में गंगोत्री कुजूर,जामताड़ा में अमर कुमार बाउरी, चतरा में मनोज सिंह,पाकुड़ में डॉ लुइस मरांडी एवं पूर्वी सिंहभूम ज़िला में जेबी तुबिद मुख्य अतिथि होंगे।

14 जुलाई को रांची महानगर की कार्यसमिति बैठक
14 जुलाई को रांची महानगर की कार्यसमिति बैठक में प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश मुख्य अतिथि होंगे जबकि रांची ग्रामीण ज़िला में नेता विधायकदल एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मुख्य अतिथि होंगे। गुमला ज़िला कार्यसमिति बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का सम्बोधन होगा। गढ़वा में प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में बैठक को संबोधित करेंगे। धनबाद महानगर की बैठक में प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू,पश्चिम सिंहभूम में डॉ प्रदीप वर्मा,खूंटी में राकेश प्रसाद,साहेबगंज में पूर्व विधायक अशोक भगत शामिल होंगे। 15 जुलाई को पलामू में प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह,हजारीबाग में डॉ रविन्द्र कुमार राय,सरायकेला खरसांवा में डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, जमशेदपुर महानगर में गणेश मिश्रा, दुमका में विधायक अनंत ओझा, देवघर में प्रदेश उपाध्यक्ष एवम सांसद सुनील सिंह संबोधित करेंगे। 16 जुलाई को लोहरदगा में प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह,धनबाद ग्रामीण में सांसद सुनील सिंह,रामगढ़ में प्रदेश मंत्री विधायक नवीन जायसवाल, सिमडेगा में विनय लाल मुख्य अतिथि होंगे। 19 जुलाई को बोकारो ज़िला की कार्यसमिति बैठक होगी जिसमें डॉ दिनेशानंद  गोस्वामी मुख्य अतिथि होंगे।