logo

भाजपा का बड़ा आरोप, झारखंड में पुलिस प्रशासन खनिज संपदा को लूटने में है मस्त

10681news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
जब से कांग्रेस के कुप्रभाव में हेमंत सोरेन की सरकार गठित हुई है तब से लेकर आज तक खनिज संपदा लूटने की एक नई राजनैतिक संस्कृति पैदा हो गई है। ये कहना है भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार का, उन्होने कहा कि कई सत्ताधारी नेता व अधिकारी सीधे तौर पर इस खनन तस्करी में लिप्त पाए गए हैं। झारखंड राज्य के राजस्व का एक भारी हिस्सा इन भ्रस्ट नेता व अधिकारियों के जेब में सीधा जा रहा है जो राज्य के लिए घोर चिंता का विषय है। 


रामगढ़ और लातेहार उदाहरण मात्र
अविनेश ने कहा कि लातेहार और रामगढ़ की घटना इसके ताज़ा उदाहरण है, जहां रामगढ़ एसपी को लिखित रिपोर्ट देने पर मजबूर होना पड़ रहा है कि मेरे जिले के एक सीनियर आईपीएस और डीएसपी कोयला तस्करी में लिप्त हैं। साथ ही कहा कि इस सरकार के एक महिला विधायक थाने में घुसकर बालू से लदे अवैध वाहन को छुड़ा कर ले जाती है जो कि लॉ एण्ड ऑर्डर पर सीधा प्रश्ननवाचक चिन्ह है जिससे कि हेमंत सरकार के चाल चरित्र और चेहरे का पता चलता है। यह पूर्ण रूप से एक असफल सरकार है, यह सरकार का सिस्टम फेल है।  राज्य के नौजवान जहां एक ओर रोज़गार के लिए भटक रहे हैं, किसान खून की आंसू रो रहे हैं महिलाओं के अंदर असुरक्षा का भाव है वहीं सरकार ट्रांसफर पोस्टिंग और खनन तस्करी जैसे भ्रस्टाचार में संलिप्त हैं।