द फॉलोअप टीम, रांचीः
राजधानी रांची में अवैध पार्किंग के तहत वसूले जा रहे पार्किंग शुल्क को बंद करने के लिए रांची नगर निगम ने अपना शिकंजा मजबूत कर लिया है। बता दें कि इसके तहत रांचीवासियों के लिए रांची नगर निगम ने अपने 27 वाहन पार्किंग स्थल की सूची जारी की है। साथ कहा गया है कि इन पार्किंग स्थलों के अलावा अन्य स्थलों पर अगर कोई भी व्यक्ति पार्किंग शुल्क की मांग करता है, तो इसकी शिकायत नजदीकी थाना, ट्रैफिक पुलिस या निगम के 0651-2 200011 फोन नम्बर पर दर्ज करा सकते हैं, ताकि उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके और इस अपराध को रोका जा सके।
इन पार्किंग स्थलों के अलावा कहीं और नहीं कटेगा शुल्क, रखें ध्यान
दरअसल राजधानी रांची में कई ऐसे पार्किंग स्थल अवैध रूप से चलाए जा रहे है जो नगर निगम के नियंत्रण में नही हैं और अवैध पार्किंग शुल्क भी वसूला जा रहा है। ऐसे में अवैध पार्किंग के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत 27 पार्किंग स्थलों की सूची जारी करते हुए आम लोगों से अपील की गई है कि अगर इसके अलावा कहीं भी पार्किंग शुल्क लिया जाता है। तो इस पर शिकायत दर्ज कराएं ताकि कार्रवाई की जा सके।
यह है लीगल पार्किंग स्पॉट्स
बहू बाजार पार्किंग स्थल यूनिवर्सिटी गेट के पास कार पार्किंग
रांची पहाड़ी मंदिर के समीप पार्किंग
प्रेमसंस मोटर कांके रोड के सामने पार्किंग
बिग बाजार कांके रोड के सामने पार्किंग
रंगरेज गली पार्किंग स्थल
पैंटालून मॉल डांगराटोली चौक के समीप पार्किंग स्थल
हरिओम टावर के सामने पार्किंग स्थल
रिलायंस मार्ट कांके रोड के सामने पार्किंग स्थल
सेवा सदन के सामने पार्किंग स्थल
सिद्धू कान्हू पार्क के सामने और बगल में पार्किंग स्थल
अंजुमन प्लाजा के सामने पार्किंग स्थल
कचहरी चौक के पास पार्किंग स्थल
रांची क्लब कॉन्प्लेक्स के बाहर के पार्किंग स्थल
हनुमान मंदिर टैक्सी स्टैंड के पास पार्किंग स्थल
बिग बाजार के सामने पार्किंग स्थल
वेद टेक्सटाइल के निशान ऑटोमोबाइल तक पार्किंग स्थल
सेंको के बगल से एसी मार्केट के गेट तक पार्किंग स्थल
विशाल मेगा मार्ट से हनुमान मंदिर तक पार्किंग स्थल
अमेटी यूनिवर्सिटी से मान्यवर शोरूम तक पार्किंग स्थल
हीरो शोरूम के से लेकर भी मार्ट तक पार्किंग स्थल
गुप्ता भंडार से लेदर वर्ल्ड तक पार्किंग स्थल
सिटाडेल बिल्डिंग के बाहर पार्किंग स्थल
चर्च कॉन्प्लेक्स के सामने पार्किंग स्थल
नाइस फर्नीचर से लेकर भारत शु तक पार्किंग स्थल
शारदा बाबू लेन में पार्किंग स्थल
अल्बर्ट एक्का चौक से सर्जना चौक तक पार्किंग स्थल