logo

बार्सिलोना ने हार के बाद ला लिगा में बढ़त बनाने का मौका खोया

7948news.jpg
द फॉलोअप टीम, डेस्क :
स्तर टीम बार्सिलोना ( FC Barcelona) के फैंस के लिए बुरी खबर है। बता दें कि बार्सिलोना ने ग्रेनाडा (Grenada) से 2-1 की हार के कारण स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा (La-liga) में बढ़त हासिल करने का मौका गंवा दिया। लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना को 23वें मिनट में बढ़त दिला दी थी लेकिन ग्रेनाडा ने दूसरे हाफ में दो गोल करके उलटफेर भरी जीत दर्ज की। उसकी तरफ से डार्विन माचिस ने 63वें और जार्ज मोलिना ने 79वें मिनट गोल किए।

अंक तालिका में बार्सिलोना तीसरे स्थान पर
बार्सिलोना के अब 33 मैचों में 71 अंक हैं और वह पहले की तरह एटलेटिको मैड्रिड (33 मैचों में 73 अंक) और रीयाल मैड्रिड (33 मैचों में 71 अंक) के बाद तीसरे स्थान पर बना हुआ है। वहीं, ग्रेनाडा के 33 मैचों में 45 अंक हो गए हैं और वह आठवें स्थान पर बना हुआ है।