द फॉलोअप टीम, रांची:
अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे फटाफट निपटा लें क्योंकि इस हफ्ते 4 दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने अगस्त में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की थी। इस महीने में कुल 15 छुट्टियां थी। कुछ छुट्टियां बीत गईं। अब सिर्फ चार छुट्टियां बची हैं। आखिरी हफ्ते में 28 अगस्त से 31 अगस्त तक बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज और एटीएम सर्विसेज चालू रहेंगी।
किस शहर में बंद रहेंगे बैंक
RBI ने अलग-अलग राज्यों में वहां के स्थानीय त्योहारों के अनुसार छुट्टियों की लिस्ट बनाई है। बैंकों में इस हफ्ते 4 दिन की छुट्टी निर्धारित है लेकिन यह हर राज्य के बैंकों के लिए नहीं है। 30 अगस्त, 2021 को जन्माष्टमी है। इस दिन अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और गंगटोक के बैंकों बंद रहेंगे। 28 अगस्त को चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी। 29 अगस्त को रविवार है। 31 अगस्त 2021 जन्माष्टमी के कारण हैदराबाद के बैंकों में कामकाज नहीं होंगे।
इस कारण बंद रहेंगे बैंक
28 अगस्त 2021 – चौथा शनिवार
29 अगस्त 2021 – रविवार
30 अगस्त 2021 – जन्माष्टमी
31 अगस्त 2021 –जन्माष्टमी (हैदराबाद)