द फॉलोअप टीम, जमशेदपुरः
संत स्वामी वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर का झारखंड में आगमन हुआ है। संत स्वामी 3 दिन के लिए यहीं रहेंगे। बुधवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। मौके पर हिन्दू पीठ के अध्यक्ष अरूण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
शिष्य के घर रूकेंगे
स्वामी जी बिस्टुपुर आपने एक शिष्य के घर विश्राम करेंगे। 16 दिसम्बर को वे शिशु विद्या मंदिर हाई स्कूल बागबेडा मे होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। 17 दिसम्बर महालक्ष्मी मंदिर जाऐंगे, उसके बाद श्री सिद्धि विनायक मंदिर में गणपति जी की आरती मे भी शामिल होंगे।
कल हुई थी बैठक
हिन्दू पीठ के सभी कार्यकर्ता उनकी कार्यक्रम की तैयारी में आपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बैठक किया था। बैठक में प्रकाश दूवे,सोमनाथ सिंह,रजनीश चौहान,उज्वल के साथ साथ अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।