द फॉलोअप टीम, देवघर:
17 मई को कपड़ा व्यवसायी से लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करौं, पथरोल, खागा, सोनारायथारी से 8 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से 15 मोबाइल, 20 सिमकार्ड, 5 पासबुक, एक एटीएम और एक बाइक बरामद किया है।
झांसा देकर लोगों को लूटते थे अपराधी
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि अपराधी बैंक अधिकारी होने का झांसा देकर ग्राहकों से केवाईसी अपडेट कराने और अन्य तरह का प्रलोभन देकर उनसे ओटीपी और आधार कार्ड नंबर हासिल कर लेते थे, जिसके बाद लोगों के बैंक खाते से रकम उड़ा लेते थे। उन्होंने बताया कि 17 मई को मार्गो मुंडा थाना क्षेत्र के पंदनिया में कपड़ा व्यवसायी से 4 लाख 65 हजार लूट मामले में मधुपुर के बोगैया और देवघर के मोहनपुर थाना अंतर्गत जमुआ निवासी विनय यादव को भी गिरफ्तार किया गया है। लूट कांड में फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।