द फॉलोअप टीम, हजारीबाग:
झारखंड विधानसभा के अंतर्गत समिति की बैठक दिन शुक्रवार को हजारीबाग परिसदन में हुई। बैठक में मुख्य रूप से बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, बरही विधायक उमाशंकर अकेला एवं कोडरमा विधायक नीरा यादव मौजूद रहे। बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने क्षेत्र के कई मुद्दों को बैठक में उठाया एवं यथा शीघ्र निष्पादन करने की बात कही। बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा की गई।
कन्वेयर बेल्ट के निर्माण का मुद्दा उठाया
अंबा प्रसाद ने बैठक में एनटीपीसी द्वारा ग्रामीणों की सहमति के बगैर करवाए जा रहे कन्वेयर बेल्ट निर्माण का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में कंपनी द्वारा बगैर ग्रामसभा किए तथा ग्रामीणों की बगैर सहमति के कन्वेयर बेल्ट का निर्माण कराया जा रहा है एवं मुआवजा से भी वंचित रखा जा रहा है। स्थानीय हितों की अवहेलना कर नौकरी बाहरी लोगों को देने का कार्य किया जा रहा है। अंबा प्रसाद ने जल्द से जल्द सभी मामले को सुलझाते हुए अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया।
पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण का मसला उठा
विधायक अंबा प्रसाद ने विधानसभा क्षेत्र के जनहित एवं क्षेत्र हित में घागरा डैम, कोतिझरना डैम, छतिशो माता स्थान, कंडाबेर माता स्थान, सूर्य मंदिर, इसको गुफा, बुढ़वा महादेव मंदिर को पर्यटन स्थल का दर्जा देकर विकास करने की बात कही। साथ ही उन्होंने केरेडारी प्रखंड मुख्यालय से हिंदेगीर वाया सलगा, हफूआ, बुंडू तक जाने वाली मुख्य सड़क का जीर्णोद्धार तथा चौड़ीकरण यथाशीघ्र करवाने की बात रखी।
ट्रांसपोर्टिंग की वजह से क्षेत्र के वासियों को प्रदूषण की मार झेलने का भी ध्यान आकृष्ट कराया उन्होंने प्रदूषण से प्रभावित ग्रामीणों को प्रदूषण भत्ता दिलाने के लिए समिति से अनुरोध किया।
गरमजरूआ भूमि के मुआवजे का भुगतान कब!
क्षेत्र की बड़ी समस्या गैरमजरूआ भूमि के मुआवजा भुगतान का मामला जोरदार तरीके से अंबा प्रसाद द्वारा रखा गया। उन्होंने कहा कि गैर मजरूआ भूमि पर दखल कब्जा रखने वाले रैयतों को रैयती भूमि के अनुरूप मुआवजा और अन्य लाभ नहीं दिया जा रहा है तथा अधिग्रहित क्षेत्र में एनओसी एवं अन्य कारणों की वजह से विकास कार्यों का क्रियान्वयन नहीं हो पाता है। इन मुद्दों पर जनहित में यथाशीघ्र निर्णय लेने की आवश्यकता है। समिति ने जल्द ही विभागीय स्तर से निर्णय सुनिश्चित करने की बात कही है।