द फॉलोअप टीम, डेस्क:
तमिलनाडु के नीलगिरि जिला स्थित कुन्नूर की पहाड़ी में दुर्घटना का शिकार हुये भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर की जांच के लिए भारतीय वायु सेना ने त्रिस्तरीय जांच दल का गठन किया है। जांच की जिम्मेदारी एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह को सौंपी गई है। मानवेंद्र सिंह भारतीय वायु सेना के प्रशिक्षण कमान के कमांडर हैं। वे खुद एक हेलिकॉप्टर पायलट हैं।
बुधवार को ही कुन्नूर पहुंचा था जांच दल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में दिये अपने बयान में बताया कि जांच दल घटना की जानकारी मिलने के कुछ ही घंटो बाद बुधवार को ही घटनास्थल पर पहुंच गया था। रक्षा मंत्री ने बताया कि वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीके चौधरी भी फिलहाल घटनास्थल पर ही पहुंचे हैं। जांच दल ने हेलिकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स सहित बाकी जरूरी उपकरणों को जब्त कर लिया है। इससे काफी हद तक इस बात की संभावना है कि हादसे के कारणों का पता चल सकेगा। गौरतलब है कि ब्लैक बॉक्स में पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के बीच आखिरी बातचीत रिकॉर्ड होती है। इससे पता चल जाता है कि क्या हुआ था।
हेलिकॉप्टर का हादसे से पहले का वीडियो
गुरुवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का एक वीडियो भी सामने आया जो हादसे के कुछ वक्त पहले का बताया जा रहा है। ये वीडियो संभवत स्थानीय लोगों अथवा पर्यटकों ने बनाया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में देका जा सकता है कि हेलिकॉप्टर काफी कम ऊंचाई पर पहाड़ी के बिलकुल करीब उड़ रहा है। हेलिकॉप्टर लड़खड़ाता हुआ धुंध में खो जाता है। इसके बाद धमाके की तेज आवाज सुनाई देती है। आखिर क्या हुआ था, ये जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा।
सीडीएस सहित 13 लोगों की हादसे में मौत
गौरतलब है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कुल 14 लोगों को लेकर वायु सेना का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के सुलूर एयरबेस से वेलिंग्टन के लिए उड़ा था। वेलिंग्टन से 10 किमी पहले हेलिकॉप्टर नीलगिरि पर्वत श्रृंखला के कुन्नूर की पहाड़ियों में क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में क्रैश के बाद आग लग गई जिसमें 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई।