logo

भारत के पांच क्रिकेटर के बाद अब कोहली और पंड्या भी सिडनी में बग़ैर मास्क के घूमते नज़र आये

3795news.jpg
द फॉलोअप टीम, दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़ने के लिए भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी पर कोरोना नियम तोड़ने की जांच चल रही है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एक फोटो शेयर कर दावा किया है कि विराट कोहली और हार्दिक पंड्या कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ चुके हैं। यह फोटो को सिडनी के एक दूकानदार ने शेयर की। भारतीय कप्तान कोहली और पंड्या ने शॉपिंग के बाद दुकान के कर्मचारियों के साथ फोटो खिंचवाई थी। इस दौरान दोनों प्लेयर ने मास्क भी नहीं पहना है। इस मामलें की भी जाँच होने की आशंका जताई जा रही है। 

ये भी पढ़ें....

कोहली अपनी पैटरनिटी लीव पर भारत लौट आये हैं 
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक,  पंड्या की यह फोटो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई सीमित ओवर्स की सीरीज के दौरान की है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे पहले 3 वनडे की सीरीज 1-2 से हारी थी। इसके बाद 3 टी-20 की सीरीज 2-1 से जीती थी। सिडनी में दोनों सीरीज के 2-2 मैच खेले गए थे। इसके बाद पंड्या टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होने के चलते देश लौट गए थे, जबकि कोहली 4 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद पैटरनिटी लीव पर चले गए। कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा जनवरी में ही पैरेंट्स बनने वाले हैं।