द फॉलोअप टीम, रांची:
जेटीयू में एकेडमिक सेशन 2021–22 के पीएचडी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एडमिशन लेने के लिए पहले एंट्रेंस टेस्ट होगा। अगर आप विभिन्न डिसिप्लिन में पीएचडी करना चाहते हैं तो यहां आपके लिए बेहतरीन अवसर है। एंट्रेंस टेस्ट ऑनलाइन ली जायेगी। टेस्ट में शामिल होने के 15 जुलाई तक आवेदन दे सकते हैं। ऑनलाइन एडमिशन टेस्ट एक अगस्त को होगा। एडमिशन फॉर्म यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.jutranchi.ac.in से ले सकते हैं।
4 अगस्त तक जारी होगा परिणाम
अगर 1 अगस्त को टेस्ट हुआ तो 4 अगस्त को टेस्ट का रिजल्ट जारी होगा। अभ्यर्थियों का चयन एंट्रेंस टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इंटरव्यू की तारीख अभी तय नहीं है। सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन के लिए 3000 रुपये फ़ीस देनी होगी। आरक्षित उम्मीदवारों को 1000 रूपये देने होंगे।
ये अभ्यर्थी ले सकते हैं डायरेक्ट दाखिला
वैसे उमीदवार जिनको प्रधानमंत्री फेलोशिप मिला हो, इंस्पायर अवार्डी हों वे डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं। वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ़ कल्चर रिलेशंस भारत सरकार के माध्यम से आवेदन करने वाले फोरेन कैंडिडेट को एडमिशन टेस्ट और इंटरव्यू नहीं देना होगा। वह भी सीधा एडमिशन ले सकते हैं।