logo

बालू से खाली हो रही पलामू की लाइफलाइन अमानत, अवैध कारोबारी के खिलाफ FIR दर्ज

4009news.jpg
बालू से खाली हो रही पलामू की लाइफलाइन अमानत, अवैध कारोबारी के खिलाफ FIR दर्ज

द फॉलोअप टीम, पलामू:
अमानत नदी को पलामू का लाइफलाइन कहा जा सकता है। लेकिन रेत से लगातार नदी खाली होती जा रही है। जिला प्रशासन ने लेस्लीगंज में छापेमारी कर अमानत नदी में बालू के अवैध रूप से चल रहे कारोबार को बंद करवाया। 19 ट्रैक्टर बालू भी जब्त किया गया है। जिला खनन पदाधिकारी को पकड़े गए ट्रैक्टर से फाइन लेने का निर्देश दिया गया है। ट्रैक्टर मालिकों से शपथ पत्र लिखवाया गया है। 

छापेमारी के दौरान मच गयी अफरातफरी  
आईएएस शेखावत ने बताया कि उनकी टीम ने छापेमारी की। अचानक हुई छापेमारी से अवैध बालू बेचने वालों में अफरातफरी मच गई। अवैध बालू उठाने वालों को पकड़ा गया। वहां अपराधी भागने की भी  कोशिश कर रहे थे।  तीन लोगों पर FIR का आदेश दिया गया है।