logo

डिगवाडीह सब स्टेशन के पास जंगल में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

7730news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबादः 

जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र (Sudamdih Police Station Area) के झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के डिगवाडीह सब स्टेशन के पास जंगल में अचानक भयानक आग लग गई। आग लपटें इतनी तेज थी कि कई दूर से दिखाई दे रहीं थी। 

कड़ी मशक्कत से बुझी आग
सब स्टेशन में मौजूद कर्मियों ने पहले सब स्टेशन का पावर ऑफ किया और डीवीसी से भी पावर ऑफ करवाया। मामले की जानकारी अपने वरीय अधिकारी और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। फिलहाल स्थिति काबू में है। 

हो सकता था बड़ा हादसा 
घटना के संबंध में सब स्टेशन के कर्मियों ने यह भी बताया कि वक्त रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। सब स्टेशन में बडे़- बडे़ ट्रांसफॉर्मर के साथ-साथ केबल और ट्रासंफार्मर ऑयल भी थी। कर्मियों ने कहा कि शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी थी, जंगल सूखा रहने के कारण इस आग ने भयावह रुप ले लिया। गनीमत रही कि हादसा टल गया।