द फॉलोअप टीम, चेन्नई:
तमिलनाडु के एक कपल द्वारा उड़ती फ्लाइट में शादी करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। नागरिग उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इसके लिए स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डीजीसीए ने कपल द्वारा हवा में शादी करने की घटना पर विस्तृत रिपोर्ट भी मांगा है। मिली जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के कपल राकेश और दीक्षा ने उड़ती हुई फ्लाइट में ब्याह रचाया।
तमिलनाडु में 31 मई तक लागू लॉकडाउन
गौरतलब है कि तमिलनाडु में इस वक्त कोरोना महामारी की वजह से 31 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। शादी समारोह में भी कई तरह की पाबंदी लगाई गई है। मेहमानों की संख्या भी सीमित रखने का निर्देश दिया गया है। इसकी काट निकालने के लिए राकेश और दीक्षा ने हवा में शादी करने का प्लान बनाया था। कपल ने स्पाइसजेट का एक चार्टर्ड प्लेन बुक किया और उसमें शादी रचाई। शादी में कपल के रिश्तेदार और दोस्त भी शामिल हुए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।
शादी के लिए कपल ने चार्टर्ड प्लेन बुक किया
जानकारी के मुताबिक चार्टर्ड प्लेन ने मदुरै से उड़ान भरी थी। सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल के साथ बड़ी संख्या में मेहमान फ्लाइट में मौजूद थे। वहां किसी ने भी मास्क नहीं लगाया हुआ था। लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं दिखी। हालांकि कपल का तर्क है कि वे सभी उनके रिश्तेदार हैं। सबका आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया गया था। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही सब लोग फ्लाइट में गए थे। दरअसल, तमिलनाडु में शादियों में 50 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत है। इस शादी में 130 लोग शामिल थे।
डीजीसीए ने स्पाइसजेट से मांगा है जवाब
इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। ये ना केवल कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन है बल्कि हवाई यात्रा में सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी खतरनाक है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने मामले में संज्ञान लिया है। डीजीसीए ने स्पाइसजेट को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कहा है कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कपल राकेश और दीक्षा पर क्या कार्रवाई की जायेगी फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है।