द फोलोअप टीम, रांची:
झारखण्ड के चतरा जिले के कुंदा प्रखंड के BDO ने गजब ढा दिया। शादीशुदा बीडीओ साहब अपने ही प्रखंड की एक लड़की को दिल दे बैठे, प्यार कर बैठे। यही नहीं, प्यार जतेने के लिए उस लड़की के घर तक पहुंच गए। गुरुवार का दिन, बीडीओ लड़की के घर घुस गए और लड़की को अपनी पत्नी बताते हुए उसे घर से बाहर निकालने लगे। परिजनों ने रोका, किसी को मामला समझ में नहीं आया। फिर भी बीडीओ नहीं माने, लड़की को अपना साथ ले जाने लगे, फिर क्या था। परिजनों ने उनकी पिटाई कर दी।
डेढ़ साल से चल रहा है प्रेम प्रसंग
बीडीओ का नाम श्रवण कुमार राम है। वे अपने कार्यालय के ही पास एक लड़की से प्यार कर बैठे हैं। हमने तहकीकात की तो पता चला कि डेढ़ साल से यह प्रेम प्रसंग चल रहा है। और यह प्यार एकतरफा भी नहीं है। लड़की भी इनसे प्यार करती है, लेकिन उनका कहना है कि एक पत्नी के होते हुए वे कैसे इनसे शादी कर सकती हैं। इस बीच बीडीओ जबरदस्ती करने लगे तो उनकी पिटाई भी हो गई। घर के अंदर तो परिजनों ने मारा ही, बाहर भी लात घूसे बरसाए।
पुलिस आई तो छूटे बीडीओ
मामले की नजाकत को देखते हुए आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दी। थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। तबतक बीडीओ परिजनों के कब्जे में थे। पुलिस ने बीडीओ को तुरंत अपनी कस्टडी में लेकर उन्हें वहां से निकाला और उनके आवास तक पहुंचा दिया। तबतक अस घटना की वीडियो बन गई और वायरल भी हो गई। देखना है कि क्या जबरदस्ती करने के कारण बीडीओ पर कार्रवाई भी होती है, या फिर वीडियो वायरल होने तक ही बात सीमित रहती है।