द फॉलोअप टीम, रामगढ़:
भुरकुंडा थाना क्षेत्र में 20 अप्रैल से लापता बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है। बच्ची का अधजला शव मिला में। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। बच्ची के लापता होने के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की थी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
सीसीएल के खदान में मिला शव
गुरुवार को स्थानीय लोगों ने बताया कि सीसीएल 5 नंबर खदान के बगल के जंगल में एक बच्ची का शव मिला है। इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक, पतरातू एसडीपीओ वहां पहुंचे।
ग्रामीणों ने दी थी पुलिस को सूचना
जंगल में जब ग्रामीण लकड़ी चुनने गए तो देखा कि एक छोटी बच्ची का अधजला शव जंगल के बीचों बीच पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने सूचना भुरकुंडा पुलिस को दी। तब तक मौके पर रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और पतरातू एसडीपीओ भी वहां पहुंच गए थे। बच्ची के माता-पिता मजदूरी करते हैं।
सबूत मिटाने के इरादे से जलाया
अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि हत्या के बाद सबूत मिटाने के इरादे से बच्ची का शव जला दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि वारदात में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है।