logo

अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ हुई छापेमारी, तीन गिरफ्तार

6729news.jpg
द फॉलोअप टीम, गिरिडीह :
राज्य में अवैध कोयला तस्करी बढ़ते ही जा रही है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। जिले के सीसीएल के ओपेनकास्ट माइंस और उसके समीप के इलाके से कोयला की चोरी कर परिवहन करने की सूचना पर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कार्रवाई की। बता दें की मंगलवार को एसडीपीओ ने नरेंद्रपुर और बाबाजी कुटिया रोड पर छापेमारी की। इस दौरान कोयला लदी कई बैलगाड़ी और कोयला लदी दो बाइक को जब्त किया गया है। वहीं मौके से पुलिस ने तीन आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी के बाद जब्त कोयला को सीसीएल सुरक्षा विभाग के हवाले कर दिया गया।

ये भी पढ़ें....

लगातार चल रहा अभियान 
जानकारी के मुताबिक पिछले तीन माह से कोयला की तस्करी रोकने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस और सीसीएल के संयुक्त अभियान के तहत जहां हर रोज अवैध खदानों की डोजरिंग हो रही है। वहीं तीन एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है. इसके बावजूद कोयला चोर अपने करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। शाम ढलते ही सीसीएल के माइंस से कोयला चोरी करते है। इतना ही नहीं फेस के पास डोजरिंग किए गए तीन चार अवैध खदानों को भी माफियाओं ने खोल दिया है, इससे भी कोयला निकाला जा रहा है। इधर मंगलवार की सुबह हुई इस कार्रवाई के दौरान एसडीपीओ ने साफ कहा कि कोयला तस्करी के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।