logo

Bengal Election 2021: बंगाल चुनाव में अब तक 62.40 फीसदी वोटिंग, कई पोलिंग बूथ में हुई हिंसा

7484news.jpg
द फॉलोअप टीम, कोलकाता: 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिये पांचवे चरण की वोटिंग जारी है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक दोपहर सवा तीन बजे तक 62.40 फीसदी मतदान हुआ था। राज्य के 6 जिलों के 45 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच मतदान होना है। आज पांचवे चरण की वोटिंग हो रही है। 

बीजेपी ने लगाया वोटिंग से रोकने का आरोप
बंगाल चुनाव में कई स्थानों से छिटपुट हिंसा की भी खबरें सामने आ रही है। विधान नगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सब्यसाची दत्ता ने आरोप लगाया है कि उन्होंने मतदान केंद्र तक जाने से रोका गया। सब्यसाची भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि विधान नगर विधानसभा सीट के एक पोलिंग बूथ पर टीएमसी के गुंडों ने उन्हें रोका। सब्यसाची दत्ता ने ये भी आरोप लगाया है कि बीजेपी समर्थक वोटरों को वोटिंग से रोका जा रहा है। 

तृणमूल कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को लिखा
उधर दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है। टीएमसी ने पत्र में आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा ममता बनर्जी का फोन टेप करवाया जा रहा है। शनिवार की सुबह ही एक चुनावी रैली में ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी इजरायली डिवाइस के जरिए उनके फोन की रिकॉर्डिंग करवा रही है। टीएमसी ने निर्वाचन आयोग को ममता बनर्जी और पार्थ प्रतिम रे के बीच फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सौंपी है। बीजेपी औऱ टीएमसी के बीच जुबानी जंग भी जारी है। 

पांचवे चरण की वोटिंग के बीच जारी है हिंसा
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पांचवे चरण की वोटिंग में कई स्थानों से छिटपुट हिंसा की खबरें सामने आई। उत्तरी 24 परगना में भारतीय जनता पार्टी के एक पोलिंग एजेंट की मौत की खबर है। कई पोलिंग बूथ में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये। भिड़ंत में कई कार्यकर्ताओं को चोट भी आई है। इस बीच कोरोना का कहर भी जारी है। कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम ममता बनर्जी की चुनावी रैली भी जारी है।