logo

कोतवाली थाना से तीन पदाधिकारियों को एसएसपी सुरेंद्र झा ने किया निलंबित

6149news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
अपर बाजार में ट्रक चोरी के आरोप में एक युवक की मोटिया मजदूरों ने जमकर पिटाई की थी। दिवंगत सचिन कुमार की इस कदर पिटाई की गई थी, कि सचिन को अपने जान से हाथ धोना पड़ा। इस मॉब लिंचिंग मामले में कार्रवाई करते हुए रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कोतवाली थाना के तीन पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया। मामले में आगे की जांच की जिम्मेदारी सिटी एसपी सौरव को दी गई है। कोतवाली थाना के दारोगा वैभव सिंह, जमादार विजय शंकर सिंह और जमादार विश्राम तिग्गा को निलंबित किया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए दूसरे थाना के इंस्पेक्टर को आईओ बनाया गया है। 

40 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज 
सचिन के माँ के बयान के आधार पर 40 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है। सचिन वर्मा का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की देखरेख में रिम्स में करवाया गया। वहीं पोस्टमार्टम के दौरान उसकी वीडियोग्राफी भी हुई है।