logo

फिर मिले 53 नये कोरोना संक्रमित, तीसरी लहर को लेकर तैयारी शुरू बिना मास्क वसूला जाएगा 50 रुपया जुर्माना 

16562news.jpg

53 new corona infected again found in Jharkhand
corone update, corona news, corone ki khabar, Ranchi news, ranchi ki khabar, taja khabar ranchi, daily news ranchi, hindi news ranchi, ranchi administration news, ranchi goverment news update,Ranchi, ranchi corona, ranchi update, ranchi latest, ranchi news, ranchi update, ranchi latest news, ranchi crime news, ranchi updates,ranchi latest news, ranchi update, vaccination, covid vaccination, corona vaccination, covid vaccination india, corona vaccination india, vaccination india, vaccination update, vaccination news update, vaccination latest news update, vaccination update, corona vaccination, corona vaccination news

फिर मिले 53 नये कोरोना संक्रमित, तीसरी लहर को लेकर तैयारी शुरू बिना मास्क वसूला जाएगा 50 रुपया जुर्माना 

द फॉलोअप टीम, रांचीः

राज्य में हर दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में लापरवाही लोगों को भारी पड़ सकती है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगभग समाप्त हो गयी थी, लेकिन साल जैसे ही खत्म होने को है वैसे ही कोरोना का विस्फोट होना शुरू हो गया है। 1 दिसंबर को पूरे राज्य में केवल 94 सक्रिय मरीज थे जो 29 दिसंबर को बढ़कर 608 पर पहुंच गये हैं। बीते 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 155 नये मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा 53 नये संक्रमित मरीज रांची में मिले हैं। रांची में एक्टिव केस की संख्या 220 हो गयी है। कोडरमा में 23 नये मरीज मिलने के बाद सक्रिय मरीज की संख्या 201 हो गयी है। बता दें कि  24 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। 

कहां कितने एक्टिव मरीज
रांची में 220, कोडरमा में 201, पूर्वी सिंहभूम में 45, धनबाद में 56, बोकारो में 14, चतरा में 7 और गुमला में 8 संक्रमित मरीज हैं. इसके अलावा लातेहार में 1, दुमका में 8, गिरिडीह में 4, सिमडेगा में 0, पश्चिमी सिंहभूम में 8, हजारीबाग में 22, रामगढ़ में 1 सरायकेला में 3 मरीज सक्रिय हैं। 

मास्क नहीं पहनने पर 50 रुपया जुर्माना 

इधर स्वास्थ्य विभाग ने झारखंड में 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही तीसरी लहर से बचाव को लेकर भी सरकार सख्ती कदम उठाने जा रही है। जल्द ही मास्क नहीं पहनने वालों से 50 जुर्माना वसूला जाएगा। जो कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करेंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बाबत एक प्रस्ताव आपदा प्रबंधन को भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि वह कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।