logo

शारदा ने बांटी वंचित बच्चों के बीच कॉपी-किताब और पेंसिल

5190news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
साफ-सुथरे स्कूली यूनिफार्म में स्कूल जाते बच्चों को कई निगाहें हसरत भरी नजर से देखती हैं। काश हम भी स्कूल जाते। यह दर्द उन बच्चों  का है, जिनके पास न किताब होती है, न कॉपी। समय-समय पर शहर की कुछ सामाजिक संस्थाएं ऐसे बच्चों के बीच कॉपी-किताब का वितरण करती रहती हैं। सोमवार को सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन एवं एके ग्रुप ने मिलकर कांके रोड डैम साइड स्थित पतरा गोंदा गांव में जरूरतमंद बच्चों के बीच कॉपी, किताब,पेन,पेंसिल, रबर, कटर आदि बांटे।

ये भी पढ़ें.......

शिक्षा के महत्व के बारे में भी बताया
मौके पर पर बच्चों को सरस्वती पूजा और जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में भी बताया गया। शारदा फाउंडेशन के राजीव रंजन, अशुतोष द्विवेदी, एके ग्रुप के निदेशक अमर भारती, आँगन बाड़ी सेविका सह बीएलओ सुमन देवी, गांव की सहिया नामिता देवी, पूजा, धीरज समेत बच्चे और अभिभावक उपस्थित थे।