logo

शिशु मृत्यु दर में आएगी कमी, कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए बनाई गई कमेटी: बन्ना गुप्ता

5154news.jpg
द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर: 
पूर्वी सिंहभूम के खास महल स्थित सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया है कि हॉस्पिटल में संसाधनों की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा। कन्या भ्रूण हत्या को रोकने की दिशा में सार्थक पहल के लिए एक कमेटी बनाई गई है। 

हॉस्पिटल में शुरू हुआ न्यू बॉर्न केयर यूनिट
जानकारी के मुताबिक पहले इस अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती होने वाली महिलाओं को प्रसव के बाद नवजात सहित एमजीएम में भर्ती करवा दिया जाता था। अब स्वास्थ्य विभाग की पहल पर इस अस्पताल में स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट शुरू किया गया है। इस यूनिट में एक साथ 28 बच्चों को रखा जा सकता है। बच्चों का सही तरीके से देखभाल किया जा सके, इसके लिए विशेष संसाधन मुहैया करवाया गया है। 

पारा-मेडिकलकर्मियों की कमी का मुद्दा उठा
इस स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट के उद्घाटन के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अस्पताल प्रबंधन के साथ कई अहम मसलों और समस्याओं पर भी चर्चा की। अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि हॉस्पिटल में बेड की संख्या बढ़ाकर 100 की जगह 200 कर दी जाए। अधिकारियों ने ये भी बताया कि हॉस्पिटल के सर्जरी और एक्सरे विभाग में चिकित्सकों की भारी कमी है। अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य मंत्री को पारा मेडिकल कर्मियों की कमी की समस्या से भी अवगत कराया। 

ये भी पढ़ें......

अस्पताल की कमी को जल्द ही दूर किया जाएगा
अस्पताल का जायजा लेने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि हॉस्पिटल की सुविधा अलग और बाकियों के मुकाबले बेहतर भी है। स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा दिया कि जो भी कमी है उन्हें जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। बन्ना गुप्ता ने दावा किया कि सरकार चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।