logo

ट्रेन की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत, स्टेशन परिसर पर जमकर हंगामा

4791news.jpg
द फॉलोअप टीम,चाईबासा:
ओडिशा स्थित बिश्रा रेंज में एक पार्सल ट्रेन देर रात गुजर रही थी। जिसने दो हाथियों को अपने चपेट में ले लिया। दोनों हाथियों की कटकर मौत हो गयी। हादसे के बाद ट्रेन ड्राइवर को पकड़ने के लिए मनोहरपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को ओडिशा के वन कर्मी और रेलवे कर्मचारी व RPF के बीच जमकर हंगामा हुआ। दरअसल ट्रेन मनोहरपुर की ओर आ गई। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रेन की रफ़्तार बहुत अधिक थी जबकि  इस क्षेत्र में ट्रेन की रफ्तार कम रखने का निर्देश है। ओडिशा के तीन वन कर्मी ट्रेन चालाक को पकड़ने के लिए मनोहरपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गए।



ACF को दी गयी सूचना  
तीनों वन कर्मी को RPF ने अपने ऑफिस में बैठा कर राउरकेला ACF को इसकी सूचना दी। ACF ने आकर तीनों वन कर्मियों से इस मामले में बात की इसके बाद वह वापस आ गए।  मृत हाथियों में एक 5 साल का बच्चा और दूसरा 15 साल की उम्र का था। पिछले एक माह से बिश्रा रेंज में हाथियों का मूूवमेंट देखा जा रहा था। इन हाथियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग ने एक फोरेस्टर, दो फॉरेस्ट गार्ड और 30 स्क्वॉड स्टाफ को तैनात किया है।