logo

तीन दिवंगत डॉक्टर समेत 45 नेत्र चिकित्सकों को मिला कोरोना वॉरियर्स सम्मान 

11754news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड ऑप्थलमोलॉजिकल सोसायटी ने वैश्विक महामारी के दौरान अग्रणी भूमिका निभाने वाले नेत्र चिकित्सकों को प्रोत्साहित करने के साथ पूरे समाज को प्रेरित करने के उद्देश्य से कोरोना वॉरियर सम्मान समारोह समारोह का आयोजन किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 45 नेत्र चिकित्सकों को कोरोना वॉरियर्स सम्मान से नवाजा। उन्हें प्रशस्तिपत्र और मोमेंटो देने के साथ शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इनमें कोरोना काल में शहीद हुए तीन नेत्र चिकित्सकों के नाम भी शामिल हैं। समारोह में आमंत्रित अतिथि के रूप में झारखण्ड आईएमए के सेक्रेटरी डॉ प्रदीप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ बी पी कश्यप, रिम्स नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता और रांची आईएमए के प्रेसिडेंट डॉ शम्भू सिंह मौजूद थे।

 

राज्य में जल्द लागू होगा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट: बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड ऑप्थमोलीजिकल सोसायटी ने कोरोना के इस वैश्विक संकट काल में अतुलनीय भूमिका निभाई है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है। बता दूं कि कोरोना काल में जब मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी, तो नेत्र चिकित्सकों ने आगे बढ़ कर आईसीयू और सीसीयू की जिम्मेदारी संभाली और पूरी तन्मयता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाई। जब स्ट्रोइड और ऑक्सीजन में युक्त होने वाले दूषित पानी के कारण होने वाले ब्लैक फंगस की बीमारी आई तो आप सभी की भूमिका बढ़ गई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की महिला विंग की प्रेसिडेंट डॉ भारती कश्यप के सहयोग से हमने वेबिनार का आयोजन कर ब्लैक फंगस के इलाज के लिए विश्व के कई विशेषज्ञों की टीम के साथ संबंध स्थापित करते हुए इसके इलाज के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान किया। राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किए जाने के संबंध में मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये एक गम्भीर मामला है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसको लेकर पॉजिटिव हैं। देश के कुछे राज्यों में इसे लागू किया गया है। लेकिन वो ज्यादा प्रभावी नही हैं। हम इसको प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम विधि विशेषज्ञ की राय ले रहे हैं। जल्द ही सरकार इसके प्रारूप तैयार कर इसे लागू करेगी ताकि चिकित्सकों को पूर्ण सुरक्षा मिल सके।

 

 

डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सरकार बनाए कानून: डॉ भारती कश्यप 
मौके पर स्वागत भाषण में डॉ भारती कश्यप ने कहा कि इस वैश्विक संकट के दौरान पूरी दुनिया के चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी जहां अपनी जान जोखिम में डाल कर कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा पिछले 2020 से कर रहे हैं। वहीं इस कोरोना काल में देश के कई स्थानों पर डाक्टरों के साथ ज्यादती भी की गयी। उनपर हमले हुए और कई स्थानों पर महिला चिकित्सक भी इसकी शिकार हुई हैं। फिर भी हम बिना रुके बिना थके जनसेवा मे लगे रहे। इसलिए इस मंच से हम सरकार से आग्रह करते हैं कि डाक्टरों को एवं चिकित्सा संस्थानों को कानूनी संरक्षण प्रदान करने के लिए कानूनी प्रावधान लाया जाए जैसा कि देश के विभिन्न राज्यों में पहले से लागू है। साथ ही हम यह भी आग्रह करते हैं कि डाक्टर से मार पीट के आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। झारखंड ऑप्थलमोलॉजिकल सोसायटी के सचिव डॉ बिभूति भूषण ने कोरोना वॉरियर सम्मान से सम्मानित सभी नेत्र चिकित्सकों, शहीद हुए चिकित्सकगण और पिछली वार्षिक वर्चुअल कांफ्रेंस के गोल्ड मैडल विजेताओं का संक्षिप्त विवरण दिया।    

 

इन्हें किया गया सम्मानित
समारोह में कोरोना वॉरियर सम्मान से डॉ नागेंद्र पंडित, डॉ भरत सिंह, डॉ आशिमा रानी तिग्गा, डॉ प्रियंका प्रियदर्शी, डॉ प्रीतीश प्रोनोय, डॉ सरवर आलम, डॉ स्मिता आनंद, डॉ तनीषा ओझा, डॉ पिंकी पालए डॉण, नेहा शिल्पी, डॉ समरीन सरवर, डॉ सरोजिनी मुर्मू, डॉ बिभा सिंह, डॉ कुमारी रीना सिंह, डॉ विवेक मिश्रा, डॉ शबाज़ हुसैन, डॉ शक्तिनाथ सिंह, डॉ पल्लवी पूर्णिमा सिंह, डॉ आशिता, डॉ सुमन, डॉ पायल मुखर्जी, डॉ जयप्रकाश नरोलिया, डॉ मृणाल सिंह, डॉ धीरेंद्र कुमार, डॉ सीमा, डॉ दीप्ति तिवारी, डॉ सुचित्रा कुमारी, डॉ विजय लक्ष्मी मीणा, डॉ रूपा एपिल, डॉ शेफा हबीब, डॉ तरुणी कुमारी, डॉ शिरिल संदीप सवाईयान, डॉ अंताभा बंद्योपाध्याय, डॉ आंचल प्रिया, डॉ एमडी रघीब तौहीद, डॉ अनुपमा, डॉ शुभम हर्ष, डॉ पल्लवी सिन्हा, डॉ शाजिया तबस्सुम, डॉ शिल्पा हेमब्रोम, डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा, डॉ अर्चना सिन्हा, डॉ सरोजनी मुर्मू, डॉ शिल्पा संचिताए डॉ मयूरी भट्टाचार्य को सम्मानित किया गया। जबकि दिवंगत डॉक्ट्रों डॉ कृष्ण मुरारी शाह, डॉ सुजीत कुमार पाल, डॉ चन्द्रिका किशोर ठाकुर के  परिवारों को स्वास्थ्य मंत्री ने मोमेंटो एवं शाल दे कर सम्मानित किया। 

वार्षिक वर्चुअल कांफ्रेंस के विजेताओं को मिला गोल्ड मेडल
झारखण्ड ओफ्थल्मोलॉजिकल सोसाइटी के द्वारा आयोजित वार्षिक वर्चुअल कांफ्रेंस के मंजुल पन्त बेस्ट विडियो सत्र के विजेता डॉ राहुल प्रसाद,  डॉ वी एस गुप्ता बेस्ट फ्री पेपर के लिए डॉ बिभूति कश्यप को गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया। झारखण्ड ओफ्थल्मोलॉजिकल सोसाइटी के वार्षिक वर्चुअल कांफ्रेंस के दौरान इंट्राम्यूरल ओरेशन के लिए डॉ ललित जैन को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा झारखण्ड ओफ्थल्मोलॉजिकल सोसाइटी के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ हलीमुद्दीन को शॉल मोमेंटो के साथ सम्मानित किया गया।