logo

बाबूलाल से जुड़े दल बदल मामले पर आज होगी सुनवाई, लिया जा सकता है बड़ा फैसला

4216news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची
झारखण्ड हाईकोर्ट में बाबूलाल मरांडी से जुड़े दलबदल मामले में आज सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में सुनवाई होगी। 2 बजकर 15 मिनट पर सुनवाई तय की गयी है। पिछली सुनवाई में वरीय अधिवक्ता कपिल सब्बल थे। विधानसभा स्पीकर की ओर से जिन्होंने  कहा था कि वह स्वत संज्ञान लेते हुए बाबूलाल के खिलाफ जारी नोटिस में आगे की कोई भी प्रोसिडिंग नहीं करेंगे।

तय की गयी है मंगलवार की तिथि 
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह मामला अदालत में लंबित है। इसका फैसला सुनाया जाए। कोर्ट ने इस बात पर ध्यान देते हुए सुनवाई के लिए मंगलवार की तिथि तय की। मामला सिंगल बेंच में भेजा जाए या नहीं इस बात का फैसला कोर्ट में लिया जायेगा।

ये भी पढ़ें.....

बिरंचिनारायण की याचिका का आज आ सकता है फैसला 
बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की मांग पर बोकारो विधायक बिरंचिनारायण ने भी याचिका दायर की थी। उस याचिका का भी फैसला आ सकता है। दरअसल विधानसभा स्पीकर ने दसवीं अनुसूची के तहत स्वत संज्ञान लेते हुए दलबदल का नोटिस जारी किया था। जिसको झारखंड हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है।