द फॉलोअप टीम, भागलपुर:
भागलपुर के मनरौजा चौक से बम विस्पोट होने से दहशत है। घटना तातारपुर थाना इलाके की है। यह इलाका भीड़ भाड़ वाला है। यहाँ के लोगो का कहना है कि साईकिल से सवार एक व्यक्ति बम लेकर जा रहा था। अचानक से गिर जाने से विस्फोट हो गया।
ये भी पढ़ें.....
दो जख्मीा, दो बाइक क्षतिग्रस्त
घटना में 2 लोग काफी बुरी तरह से घायल हुए हैं। वहीं दो मोटर साईकिल क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर इस घटना की छानबीन कर रही है।