logo

परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस सवाल पूछे जाने से झल्लाए स्टु़डेंडस वीसी के चैंबर में घुस गए

3250news.jpg

द फॉलोअप टीम रांचीः इम्तहान में अक्ससर स्टुडेंटस आउट ऑफ सिलेबस सवाल पूछे जाने की शिकायत करते रहे हैं। ऐसा होता भी रहा है। ताजा मामला रांची स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का है। शनविार को यहां के छात्र-छात्राओं ने आउट ऑफ सिलेबस सवाल पूछे जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बताया कि आउट ऑफ सिलेबस सवाल होने के कारण उनको परीक्षा देने में समस्याओं का सामना करना पड़ा। कुलपति के कक्ष में स्टुमडेंटस पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। 

छात्र-छात्राओं के मुताबिक जो परीक्षा 12 तारीख को होनी थी, वो पहले तो 11 तारीख में दिए जाने की बात कही गई। छात्र-छात्राओं ने जब इसका विरोध किया तो 12 दिसंबर को ही इन लोगों ने परीक्षाएं लेने की बात कही। लेकिन परीक्षा में सवाल आउट ऑफ सिलेबस होने के कारण काफी समस्याएं हुई। छात्र-छात्राओं का कहना है कि कॉलेज में पढ़ाई भी नहीं करवाई गई है।