द फॉलोअप टीम,रांची
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के ट्वीट के बाद लालू प्रसाद यादव को केली बंगला से रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जेल आईजी वीरेंद्र भूषण के निर्देश के बाद गुरुवार दोपहर को लालू दिन स्किपिंग वार्ड में शिफ्ट में हुए। बता दें कि उक्त मामले में सुशील मोदी के ट्वीट के बाद रांची डीसी छवि रंजन ने जेल अधीक्षक से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी थी। उन्हें 24 घंटे का समय दिया गया है। इधर चारों तरफ से राजनीतिक दबाव की वजह से लालू यादव को केली बंगले से रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है।
सेवादार इरफान कि अभी तक खबर नहीं
लालू के सेवादार इरफान रिम्स से लापता है। इरफान कहीं फोन से लालू यादव ने इंडिया विधायक ललन पासवान को मंत्री पद का प्रबंध देकर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया था। इरफान की कोई सूचना नहीं है।