द फॉलोअप टीम, नई दिल्ली
पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि कोरोना टीकाकरण का अभियान लंबा चलनेवाला है। कोरोना वैक्सीन के लिए भारत का अभियान हर नागरिक के लिए एक तरह से राष्ट्रीय प्रतिबद्धता की तरह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों से बातचीत की है। उन्होंने वैक्सीन को लेकर राज्यों को केंद्र की तैयारियों की जानकारी दी और कहा कि केवल वैक्सीन के भरोसे नहीं रहा जा सकता। क्योंकि वैक्सीन कब आएगी, यह वैज्ञानिकों के हाथ में है। फिलहाल राज्य संक्रमण रोकने पर फोकस करें।
'वैक्सीन को लेकर अभी कई चीजें स्पष्ट नहीं'
पीएम ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि वैक्सीन की दिशा में आखिरी स्तर पर काम पहुंचा है। भारत सरकार हर डेवलेपमेंट पर बारीकी से नजर रखे हुए है। हालांकि उन्होंने कहा कि कई चीजों को लेकर स्पष्टता नहीं है, इसलिए किसी भ्रम में नहीं रहना उचित होगा। उन्होंने कहा कि अभी ये तय नहीं है कि वैक्सीन की एक डोज होगी, दो डोज होगी या तीन डोज होगी। ये भी तय नहीं है कि इसकी कीमत कितनी होगी, उसकी कीमत कितनी होगी। यानी अभी भी इन सारे सवालों के जवाब हमारे पास नहीं हैं। मोदी ने कहा कि सरकार भारतीय वैक्सीन डेवेलपर्स और मैनुफैक्चरर्स के साथ बातचीत कर रही है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन आने के बाद हमारी प्राथमिकता यही होगी कि सभी तक वैक्सीन पहुंचे।