logo

नेपाल के पूर्व चुनाव आयुक्त की बिल्ली गायब, ढूंढने वाले को मिलेगा 11 हजार

2454news.jpg
द फॉलोअप टीम, गोरखपुर
भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी की पत्नी और नेपाल की चुनाव आयुक्त रहीं इला शर्मा की पालतू बिल्ली, गोरखपुर रेलवे स्टेशन से गायब हो चुकी है। इस संबंध में उन्होंने जीआरपी थाने में तहरीर दी है। उनहोंने बताया कि उनकी पालतू बिल्ली, गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह से गायब हो गई है। आरपीएफ तथा जीआरपी के साथ ही जनपद पुलिस भी बिल्ली की सरगर्मी से तलाश कर रही है। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग जब हाथ नहीं लगा है तो जगह-जगह गायब बिल्ली  के पोस्टर लगाए गए है,साथ ही मदद करने वाले को 11 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की गई है। बता दे कि पूर्व चुनाव आयुक्त की पत्नी इला शर्मा बुधवार को नेपाल से गोरखपुर पहुंची थीं। उनके साथ पालतू बिल्ली हीवर भी थी।

ये भी पढ़ें.......

शहर में बिल्ली के नाम और हुलिया वाला पोस्टर लगा
नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त रहीं और भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त की पत्नी इला शर्मा को डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना होना था। गोरखपुर से उनको ट्रेन पकडऩा था। रात करीब 11:20 बजे प्लेटफॉर्म से उनकी बिल्ली गायब हो गई।बताया जा रहा है कि उनकी बिल्ली इंजन का हार्न बजने से वह डर कर इला शर्मा के हाथ से छूटकर भाग गई। जिसके बाद उन्होंने खुद ही प्लेटफार्म पर इधर-उधर बिल्ली को तलाश करने का प्रयास किया लेकिन उसका पता न चलने पर जीआरपी थाने पहुंचकर इसकी जानकारी दी।इला शर्मा और उनके पति के बारे में जानने के बाद पुलिस वाले तत्काल सक्रिय हो गए और हुलिए के आधार पर बिल्ली की तलाश शुरू कर दी। इला शर्मा ने रेलवे स्टेशन पर बिल्ली के नाम और हुलिए के साथ अपने और अपने परिवार के फोन नंबर जारी किए हैं। सीथ ही पोस्टर पर लिखा है कि बिल्ली को खोजने वाले को 11 हजार का ईनाम मिलेगा।