logo

रात ढाई बजे मां ने पूछा- तुम खड़ी क्यों हो! पास जाकर देखा तो फंदे से झूलती मिली बेटी की लाश

12722news.jpg

द फॉलोअप टीम, भोपाल: 

युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका की पहचान 24 साल की यशी भटनागर के रूप में की गई। पुलिस ने शव का पंचनामा किया और और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है इसलिए आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस, फिलहाल पूछताछ कर रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। 

मां को लगा कि यशी खड़ी है
मिली जानकारी के मुताबिक मामला भोपाल के मिसरोद इलाके का है। नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल की बेटी ने घर में आत्महत्या कर ली। रात के लगभग ढाई  बजे जब मां की नींद खुली, तो उन्हें लगा कि बेटी खड़ी है। मां ने पूछा - बेटी इतनी रात को क्यों खड़ी हो? जवाब न मिलने पर मां उसके पास गई तो देखा बेटी फंदे पर झूल रही थी। शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिससे घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है ।

24 साल की थी यशी भटनागर
पुलिस के अनुसार कैंप नंबर 12 बैरागढ़ के रहने वाले रोहताश भटनागर डीआरएम ऑफिस में ओएस के पद पर हैं। उनकी पत्नी प्रेमलता भटनागर विदिशा के नर्सिंग कॉलेज में प्रिंसिपल हैं। उनकी 24 साल की बेटी यशी भटनागर मां प्रेमलता के साथ ईटन पार्क मिसरोद में रहती थी। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला था।

अलग रहते हैं यशी के 2 भाई 
पुलिस ने बताया की यशी के दो भाई हैं। दोनों भाई जॉब करते हैं और अलग रहते हैं । इस मामले में पिता और मां की ओर से कुछ बयान नहीं आया है। प्रारंभिक सूचना के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यशी कॉलेज में पढ़ रही थी, लेकिन वो क्या कोर्स कर रही है इसके बारे में भी पुलिस पूछताछ नहीं कर सकी है। पोस्टमॉर्टम होने के बाद पुलिस घर जाकर यशी के सामान की जांच करेगी। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान होने के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा।