logo

धनबाद रेल मंडल को 200 करोड़ का नुकसान, कोरोना ने दिया झटका

4507news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद:
कोरोना की वजह से पूरे देश की अर्थव्‍यवस्था चरमरा गयी है। ऐसे में आमदनी का एक सबसे बड़ा सोर्स होता है रेलवे। जहां भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बंद हुई यात्री ट्रेनों ने रेलवे को बहुत बड़ा झटका दिया है। अकेले धनबाद रेल मंडल को कोरोना की वजह से 200 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है। पिछले साल  जनवरी तक धनबाद डिवीजन आय 246 करोड़ थी। इस वर्ष यह आय लगभग 36 करोड़ पर आ गई है।

रेल मंत्रालय ने नहीं लिया कोई फैसला 
ट्रेनों का बंद होने की वजह से इतना बड़ा नुकसान हुआ है। अभी भी धनबाद से खुलने और गुजरने वाली लगभग दो दर्जन ट्रेने बंद हैंं। इन ट्रेनों को चलने का कोई फैसला अभी भी  रेल मंत्रालय ने नहीं लिया है। अगर ट्रेनें जल्द नहीं चलीं तो रेलवे का घाटा और बढ़ता जाएगा। कहा जा रहा है कि कोहरे जैसे ही कम हो जायेंगे वैसे ही बाकी ट्रेने भी चलनी शुरू हो जाएँगी।