द फॉलोअप टीम, रांची:
राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले के आरोपी आरके आनंद ने आत्मसमर्पण कर दिया है। गौरतलब है कि आरके आनंद ने विजिलेंस कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। कहा जा रहा है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद उन्होंने निचली अदालत में आत्मसमर्पण किया है।
हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है
गौरतलब है कि आरके आनंद को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है। सोमवार को राहत के लिए उन्होंने निचली अदालत में आत्मसमर्पण किया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरके आनंद को 2-2 लाख रुपये का बेल बॉंड भी भरना होगा। गौरतलब है कि मामला 28 करोड़ 34 लाख रुपये के घोटाले से जुड़ा है। उस समय आरके आनंद एनजीओसी के कार्यकारी अध्यक्ष थे।
इसे भी पढ़िये:
कांड्रा से गुमशुदा मनीष अग्रवाल के परिजनों से मिले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लखीमपुर में तैनात की पारा-मिलिट्री फोर्स की 4 कंपनियां, हालात तनावपूर्ण