logo

ट्रेन में महिला का मोबाइल छूटा, आरपीएफ ने लौटाया

2091news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
अक्सर रेल के सफर में सामान छूट जाने के बाद अमूमन मिलता नहीं है। एक बार सामान भूल जाने के बाद हम यह मान लेते हैं कि अब वह हमें कभी नहीं मिलनेवाला है। लेकिन अगर खोयी हुई चीज मिल जाए तो यह खबर चौंकानेवाली होती है। ऐसा ही वाकया एक महिला के साथ हुआ। ट्रेन में एक महिला अपना मोबाइल भूल गई थी, लेकिन रांची की आरपीएफ में कार्यरत एक महिला ने महिला को मोबाइल लौटा दिया।

जानिए क्या है पूरा मामला
गोलबारी हावड़ा की रहनेवाली फरहीन बानो (02804) हावड़ा-रांची स्पेशल ट्रेन से रांची आई थी। ट्रेन से उतरते समय वह अपना मोबाइल फोन ट्रेन में ही भूलकर हटिया स्टेशन पर उतर गईं। जब उन्हें यह पता चला कि वह अपना मोबाइल फोन ट्रेन में भूल गई है, तब उन्होंने रेल प्रबंधन से इसकी शिकायत की।

182 पर दर्ज हुई शिकायत
महिला की शिकायत 182 पर दर्ज की गई। शिकायत की सूचना के बाद बाद हटिया पोस्ट पर तैनात टीम हरकत में आई। महिला का स्मार्टफोन यार्ड से बरामद कर लिया गया। इसके बाद इसकी घोषणा और वेरिफिकेशन के बाद रांची आरपीएफ ने महिला का फोन उन्हें वापस लौटा दिया। महिला अपना मोबाइल पाकर धन्य हो गई।