द फॉलोअप टीम, रांची :
नई पेंशन स्कीम के विरोध में एक दिसंबर को राज्य के कर्मचारी विरोध दिवस मनाएंगे। विरोध के दौरान सभी कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने इस विरोध का समर्थन किया है। बता दें कि राज्य भर में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के तहत करीब डेढ़ लाख कर्मचारी हैं जो मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध जताएंगे।
2004 में बदली थी पेंशन स्कीम
महासंघ ने जानकारी दी कि 2004 में सरकार ने पेंशन स्कीम में बदलाव किया और 2004 के बाद जिन कर्मचारियों की नियुक्ति हुई, उन्हें नई पेंशन स्कीम में जोड़ दिया। नई पेंशन स्कीम से जुड़ने वाले कर्मचारी पुरानी स्कीम का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। महासंघ मांग कर रही हैं कि सभी कर्मचारियों को समान आधार पर पेंशन दिया जाए।
ये भी पढ़ें.......