logo

राज्य के एकमात्र स्टेट फूड लेबोरेटरी को एक्रीडिएशन नहीं मिल पाया, 2011 में ही लेना था एक्रीडिएशन

3892news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची
राज्य के एकमात्र स्टेट फूड लेबोरेटरी को नेशनल एक्रीडिएशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरी से एक्रीडिएशन नहीं मिल पाया। इस कारण एनएबीएल ने इस लेबोरेटरी में फूड सैंपल की जांच पर रोक लगा दी है। निर्धारित प्रविधानों के तहत वर्ष 2011 से ही सभी टेस्टिंग लेबोरेटरी को एक्रीडिएशन लेना अनिवार्य है, लेकिन अभी तक इसे एक्रीडिएशन नहीं मिल पाया था। इसके बावजूद एनएबीएल तथा एफएसएसएआइ से अनुमति लेकर इसमें खाद्य पदार्थों के सैंपल की जांच हो रही थी। इस बार इसकी अनुमति नहीं मिली। एक्रीडिएशन नहीं मिलने से स्टेट फूड लेबोरेटरी में खाद्य पदार्थों के उन लीगल सैंपल की जांच नहीं हो सकेगी, जो खाद्य सुरक्षा पदाधिकारियों द्वारा जांच के लिए संग्रहित किए जाते हैं। अब एक्रीडिएशन नहीं मिलने तक ऐसे सैंपल जांच के लिए दूसरे राज्यों की लेबोरेटरी को भेजने होंगे। बताया जाता है कि एक्रीडिएशन लेने के लिए स्टेट फूड लेबोरेटरी का सुदृढ़ीकरण  हो रहा है। इसमें 5.5 करोड़ के उपकरण भी लगाए जा चुके हैं, जबकि लगभग 3.5 करोड़ के उपकरण लगाए जाने हैं।

मानव संसाधन की है कमी
एक्रीडिएशन नहीं मिलने के सवाल पर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि लैब की कमियां दूर कर शीघ्र एक्रीडिएशन लेने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी चीजें एक साथ दुरुस्त नहीं की जा सकतीं। मानव संसाधन कि भी है कमी। वहीं, खाद्य विश्लेषक चतुर्भुज मीणा ने कहा कि एक्रीडिएशन मिलने तक जांच की समय सीमा बढ़ाने के लिए एनएबीएल से अनुमति लेने का प्रयास किया जाएगा।