logo

महगामा की विधायक सीएम से मिलीं, क्षेत्र की समस्याओं को निपटाने का आग्रह

2206news.jpg
द फॉलोअप टीम, गोड्डा:
महगामा की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर अपने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के त्वरित निष्पादन की मांग की है। इस बाबत विधायक ने सीएम को समस्याओं से संबंधित एक पत्र सौंपा।

किसानों को राहत पहुंचाने की मांग
सीएम को सौंपे पत्र में कहा गया है कि महगामा सहित पूरे गोड्डा जिले में धान की बाली लगने के समय भनभमिया बीमारी (जिसे धान का कैंसर कहा जाता है) के कारण हजारों एकड़ में लगे धान की फसल बर्बाद हो गयी है। इससे किसानों में निराशा व्याप्त है। ऐसे में प्रभावित किसानों को अविलंब राहत पहुंचाने की जरूरत है। पत्र में उन्होंने महगामा में पीडब्ल्यूडी की सड़कों की मरम्मत कराने की मांग भी की है।

ये भी पढ़ें.......

अस्पताल के लिए एमओयू कराने का अनुरोध
उन्होंने कहा कि महगामा में कोल इंडिया की सहयोगी कंपनी ईसीएल के सहयोग से 300 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बनवाने की दिशा में कार्य काफी आगे बढ़ चुका है, लेकिन राज्य सरकार के साथ अभी तक एमओयू नहीं हो पाया है। इसपर अविलंब ध्यान देने की जरूरत है। विधायक ने बताया कि सीएम ने उनके क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया है।