logo

केरल के कोझिकोड में बड़ा विमान हादसा, अबतक 18 की मौत, 127 यात्री अस्पताल में भर्ती

694news.jpg
द फॉलोअप टीम, कोझिकोड
शुक्रवार को केरल के कोझिकोड में बड़ा विमान हादसा हुआ है। शुक्रवार शाम एयर इंडिया का बोइंग विमान रनवे पर फिसल गया। इस दुर्घटना में पायलट समेत कुल 18 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। जबकि 127 यात्री अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से कई यात्रियों की हालत बेहद गंभीर भी है, जिन्हें बचाने की डॉक्टर भरसक कोशिश कर रहे हैं। एयर इंडिया का यह विमान दुबई से कोझिकोड आ रहा था।

बारिश की वजह से क्रैश हुआ विमान
फिलहाल ये जानने की कोशिश चल रही है कि विमान कैसे क्रैश हो गया, लेकिन शुरुआती जानकारी जो छनकर सामने आ रही है, उसके मुताबिक भारी बारिश इसके पीछे की वजह बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक जिस वक्त विमान कोझिकोड एयरपोर्ट के रनवे पर लैंड कर रहा था, ये हादसा पेश आ गया। हादसा इतना भयावह था कि देखते ही देखते विमान के दो टुकड़े हो गए। हादसे के पीछे की एक और वजह सामने आ रही है और वो है  टेबलटॉप रनवे। टेबलटॉप रनवे का मतलब ये है कि वो एयरपोर्ट जो पहाड़ी के ऊपर हो और जिसके आसपास घाटी हो। इस कारण विमान टेकऑफ और लैंड करने के लिए सीमित जगह होती है। जिससे हादसे की गुंजाइश ज्यादा बनी रहती है। यहां भी ऐसा ही हुआ है। रनवे पर फिसलने के बाद विमान घाटी में जा गिरा, और दो हिस्सों में बंट गया।

विमान में 190 यात्री थे सवार
राहत की बात ये रही कि विमान के किसी भी हिस्से में आग नहीं लगी। वरना हताहतों की संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती थी। कहा जा रहा है कि विमान में 190 यात्री सवार थे। इनमें 128 पुरुष, 46 महिलाएं, 10 बच्चे और 6 क्रू मेंबर्स थे। आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इनपर संपर्क कर घायलों के बारे में पता किया जा सकता है। ये नंबर हैं-(0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575) 

मैंगलोर में भी हुआ था ऐसा हादसा
कोझिकोड विमान हादसे ने अब से 10 साल पहले 22 मई 2010 में मैंगलोर एयरपोर्ट पर हुए हादसे की याद ताजा करा दी है। तब 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। तब भी प्लेन एयर इंडिया एक्सप्रेस का था और दुबई से ही लौट रहा था। मैंगलोर भी टेबल टॉप एयरपोर्ट है।