logo

मॉडल मामले में बोले हेमंत - झूठे आरोप में बदनाम करने की हो रही कोशिश

3533news.jpg
द फॉलोअप टीम, साहेबगंज
मुंबई की मॉडल और झारखण्ड भाजपा के आरोपों का जबाब पहली बार सीएम हेमंत सोरेन ने दिया। साहेबगंज जिले के दौरे पर आए सीएम हेमंत सोरेन ने जिले के पतना प्रखंड स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ता और आम लोगों से मुलाकात की, आम लोगों की समस्या से रूबुरू होने के बाद जल्द हल करने का आश्वासन दिया।

बदनाम करने की साजिश
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल की ओर से एक मॉडल से जोड़कर व्यक्तिगत आरोप के सवाल पर सीएम हेमंत सोरेन ने पहली बार जबाब देते हुए कहा कि बीजेपी दुष्प्रचार कर रही है। बाबूलाल को भाजपा ने टास्क दिया है, जिस मुहिम के तहत बीजेपी कार्यकर्ता उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

क्या है भाजपा का आरोप
भाजपा नेता बाबूलाल का आरोप है कि 2013 में एक युवती ने सीएम हेमंत सोरेन और एक अन्य व्यक्ति सुरेश नागरे के खिलाफ कोर्ट में गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद उसने शादी और केस न लड़ पाने का हवाला देकर केस वापस ले लिया था। अब 8 दिसंबर 2020 को फिर उसी महिला ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में आवेदन देकर सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ गम्भीर आरोप लगाते हुए मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी है।