logo

पीएमजीकेएवाई के तहत मुफ्त अनाज वितरण योजना 30 नवंबर को खत्म हो जाने के आसार

2833news.jpg
द फॉलोअप टीम, नई दिल्ली:
सरकार की मुफ्त में अनाज मुहैया करवाने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अब 30 नवंबर को समाप्त हो जाएगी। पीएमजीकेएवाई के तहत देश में लॉकडाउन के शुरुआती दिनों से ही मोदी सरकार तकरीबन 81 करोड़ राशन कार्डधारकों को मुफ्त में अनाज बांट रही है। यह योजना खासकर प्रवासी मजदूरों और गरीब लोगों के लिए शुरू की गई थी। सूत्र बताते हैं कि खाद्य, उपभोक्ता एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्रालय इस योजना की तारीख अब आगे नहीं बढ़ायी जाएगी। 

पांच किलो गेहूं या चावल मुफ्त में देने की योजना
बता दें कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने पांच किलो गेहूं या चावल मुफ्त बांटा जा रहा था। इसे आगे जारी रखने के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। मंत्रालय के अधिकारी कहते हैं कि इस योजना को अब आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। हां, जिन लोगों ने किसी कारणवश राशन नहीं लिया है, उनके हिस्से का अनाज उन्हें फ्री में दिया जा सकता है। इसके साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों को पहले की तरह किफायती दरों में जो राशन मिलता था, वह मिलता आगे भी मिलता रहेगा। 

ये भी पढ़ें......

मार्च महीने में योजना शुरू की गई थी
इसी साल मार्च महीने में कोरोना महामारी के वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का ऐलान किया था। इसके तहत सभी गरीब परिवारों को जिनके पास राशन कार्ड है और जिनके पास नहीं है, उन्हें 5 किलो गेहूं या चावल प्रति सदस्य और एक किलो चना अप्रैल से हर महीने मुफ्त दिया जा रहा है। यह मुफ्त अनाज राशन कार्ड पर मिलनेवाले अनाज के मौजूदा कोटे के अतिरिक्त है। हालांकि कई राज्यों में मुफ्त राशन का कब आया और कब खत्म हो गया, इसका पता ही नहीं चला।